Thursday 5 May 2016

ग़ज़ल १

गमफरेब ही सही ग़मज़दा तो नहीं
गम छोड़े  कैसे हम खुदा तो नहीं

तुम मसलहत रूठ गए हो हमसे
पर एहसास हमारे जुदा तो नहीं

जिससे प्यार किया वो मेरा न हुआ
कहीं इश्क की यहीं  सजा तो नहीं

उसने मेरी मोहब्बत का क़त्ल किया
पर मैंने उसे इलज़ाम दिया तो नहीं

मुझे हर मतला-ए-दर्द याद है सनम
पर मैंने वो ग़ज़ल में लिखा तो नहीं

हम उन्हें आवाज़ दे-दे कर थक  गए
वो न रुके, बे-दम हमारी सदा तो नहीं

हम किसी को अपना दर्द क्यों बताए
मेरा दर्द-ए-गीत किसी ने सुना तो नहीं

अपना पता या खबर कुछ भी नहीं छोड़ा
लेकिन ‘शुभम’ यहाँ से गुमशुदा तो नहीं||

Monday 2 May 2016

ग़ज़ल २

तुझे पाने की आरज़ू है दिल में
तू है तो मैं नहीं हूँ  मुश्किल में

ये सफर बहुत आसां है तेरे साथ
तकलीफ नहीं है राह-ए-मंजिल में

जबसे तूमने पकड़ा है हमारा हाथ
हमारा कारवां महफूज़ है साहिल में

ऐ सनम  तुम हमेशा साथ रहो हमारे
खास जगह है तुम्हारी हमारे दिल में

तुम किसी खास के लिए मकसूद हो 'शुभम'
तुम  सभी को नहीं मिलते जिंदगी में


Thursday 28 April 2016

ग़ज़ल ३

कभी तो आकर देखिये हमको करीब से
करना है तो कीजिये मोहब्बत गरीब से

अजी आप मिल गए हैं जो अब हाँ हमें
शिकायत नहीं है हमको कोई नसीब से

हमको आजमाने से ना घबराइए सनम
छु लीजिये हो जायेंगे हम खुशनसीब से

आपके आने से रौशन हो गए सितारे
आप से पहले हम तो थे बदनसीब से

इस जहा ने  भरोसा हमारा तोड़ दिया
शायद तभी से हो गए हम अजीब से

आपने होठो से अपने जो पिलाया जाम
अब आब-ए-ज़हर लगने लगे लज़ीज़ से

जबसे हमने शहर-ओ-सुखन में कदम रखा
हर किसी को लगने लगे हम अज़ीज़ से

मुझको मेरी माँ की दुआओं ने बचाया

शुभम को जिंदगी मिली है तहजीब से ||

Sunday 24 April 2016

बापू का देश........

बापू का यह देश दोस्तों 
लगती जैसे बड़ी दुकान
अपने-अपने हिस्से का सब 
बेच रहे है हिन्दुस्तान 

पंडित बेच रहे तीर्थों को 
और पुजारी गावों को 
घाट-घाट पर बेच रहे हैं 
नाविक ही खुद नावों को
गली-गली में ध्वज बिकता 
चौराहों पर बिकते गान 
अपने-अपने हिस्से.......

विद्या बेच रहे अध्यापक 
और चिकित्सक बेचे जान 
लोहा बेच रहे अभियंता 
अपना भारत देश महान 
बेच रहा कर्तव्य परायण 
बीवी -बच्चे का सम्मान |
अपने-अपने हिस्से........

बूथ-बूथ पर वोट बिक रहा 
राजनीती हुई महान 
पैसे हो तो तुम भी ले लो 
लाठी गोली बम पिस्तौल |
माली बेच रहा गुलशन को 
और कोकिला बेचे तान |
अपने-अपने हिस्से........

अधिकारी अध्यक्ष बिकते 
बिकते यहाँ विधायक भी 
मंत्री बिकते नेता बिकते 
सेवक सचिव सहायक भी 
गाँधी जी का कफ़न बेचने 
निकली है उनकी संतान |
अपने-अपने हिस्से......

जाओ कुछ पैसे बटोर लो 
विक्रय के बाज़ार में 
मैं भी खुद को बेच रहा हूँ 
चोरों के बाजार में 
पद मर्यादा न्याय बिकता 
डिग्री जैसे बीडी पान 
अपने-अपने हिस्से........

कोई बेचे कश्मीर को 
कोई बेचे सियाचिन को 
कहीं बीके कारगिल हिमालय 
मानसरोवर बद्री-धाम 
कहीं-कहीं तो बिक रहा है 
बिना मोल भोला इंसान 
अपने-अपने हिस्से का 
सब बेच रहे हैं हिंदुस्तान.......||||

Tuesday 12 April 2016

भरोसा मत करो........





लड़के ने कहा-
लड़की ने चुपचाप सहा

ओये छम्मक छल्लो
जरा हमारे साथ भी चलो

फिर वो बेचारी चिल्लायी......
छोड़ो मेरा हाथ
मुझे नहीं जाना तुम्हारे साथ
कौन हो तुम???कौन हो  
अगर नहीं छोड़ोगे करना मेरा पीछा
तो मैं चिल्लाउंगी
चिल्ला चिल्ला कर सब को यहाँ बुलाऊंगी

लड़का हंसा और कहा
हा हा हा!!!
क्या कहा?? चिल्लाओगी
लोगो को यहाँ बुलाओगी
हा हा हा!!!!
कोई नहीं आयेगा
जो आएगा, वो भी तमाशा देख चला जाएगा
इस दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ता
तेरी अस्मत लुटती है तो लुट जाए
किसी की बेटी मरती है तो मर जाए ||


तू चाहे जितना चिल्ला ले
चाहे जिसको आवाज़ लगा ले
क्या??तू पुलिस बुलाएगी
हा हा हा!!! पगली पुलिस तो तेरी इज्जत लुटने के बाद ही आएगी |

मेरा मकसद तुझे डराना नहीं था
तुझे नुकसान पहुंचाना  नहीं था
कोशिश थी तुझे जगाने की
तेरे आँखों पर बंधी काली पट्टी हटाने की

मेरी अपनी प्यारी बहन थी
परियों जैसी सुन्दर
मानो ओस की चुम्बन थी
यूँही लौट रही थी घर कॉलेज से
अक्लमंद थी फुल आफ नॉलेज से
गलती शायद उसी की थी
जो हम पर यकीं कर बैठी
सोचती थी भाई, बाप, दोस्त , ये समाज
ये व्यवस्था उसे हर मुश्किल से बचाएगी
बेचारी नादां थी
उसे क्या पता था
ये सारी व्यवस्था उसके मरने के बाद जाग पाएगी



मैं समझाने आया हूँ 
तुम सबको ये बताने आया हूँ
ऐ मेरे देश की बेटियों
मत भरोसा करो किसी पर
अपने लिए खुद लड़ो
चाहे फिर लड़ते लड़ते ही मरो
पर इस दुनिया पर कभी भरोसा मत करो ||
भरोसा मत करो!!!!!




शुभम मिश्र अज़ीम 

Friday 8 April 2016

ग़ज़ल ४



ताला बंद करूँ या खोलूं डर लगता है
माँ तेरे बिन मरघट जैसा घर लगता हैं

माँ मुझे नींद अब अच्छे से नहीं आती
कांटो भरा  मखमली बिस्तर लगता हैं

माँ सर पर हाथ रखे दर्द दूर हो जाए
यहाँ तो जीवन दर्द-ए-समन्दर लगता है

माँ के हाथ से रोटी खाए अरसा हो गया
यहाँ का लज़ीज़ खाना बी जहर लगता हैं

हर मोड़ पर सारा जहाँ  ठुकरा दे मुझे
माँ को उसका बेटा सिकंदर लगता है

माँ की दुआओं ने यहाँ  सलामत रखा है
यह  माँ की दुआओं का असर लगता है

मेरे लिए केवल  मेरी माँ ही भगवन है
उसके सिवा तो सब पत्थर लगता है

ज़माने की वहशतो में जल रहा था मैं
माँ के साए में  आसां सफ़र लगता है

माँ का बसेरा हैं मेरे दिल-ओ-जहन में
वरना ये गर्द-ए-बदन खंडहर लगता है

ऐ खुदा मेरे नसीब में सब तूने लिखा, पर 
सुख मेरी माँ का लिखा मुकद्दर लगता है

यूँ तो मेरी गजलें  बे-बहर भी हो जाए
माँ का जिक्र आते ही बा-बहर लगता है |

शुभम ये जो शेर लिख रहे हो तुम
यह  माँ का सिखाया हुनर लगता है |


शुभम मिश्र 'अज़ीम' 


Thursday 31 March 2016

ग़ज़ल ५



जिनके पास नहीं अपने घर होते हैं
उनके लिए फूटपाथ बिस्तर होते हैं

जो भूखे पेट आँखे खोलते हैं जहां में
दो रोटी के लिए वो  दर-बदर होते हैं

ईश्वर ने किसी पर ठप्पा नहीं लगाया
फिर क्यूँ ईश्वर के नाम ग़दर होते हैं

एक ही गंगा का पानी पीते हैं सब
बस तुम उधर तो हम इधर होते हैं

हमने गलतफहमियां पाल ली हैं जबसे
हम पर सभी फ़लसफ़े बेअसर होते हैं

एक ही राम-ओ-रहीम को पूजते हैं हम 
तुम्हारे मस्जिद तो हमारे मंदर होते हैं

‘शुभम’ इस जहां को और बदलना है
ग़मगीन असम-ओ-पेशावर होते हैं